दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान हुई
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान कर ली गयी है. वे 2018 से आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मारे गए जेईएम आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्ला के रूप में की गयी है. वे कुलगाम, शोपियां जिलों में 2018 से सक्रिय थे.’’कुमार ने बताया कि उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, दो एके राइफल, सात एके मैगजीन और नौ ग्रेनेड समेत हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए गए हैं.