यात्रियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेन की सुविधा, 27 व 30 मार्च को एक फेरे के लिए चलाई जाएगी ट्रेन
रायपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बल्हारशाह-ठाकु रनगर (कोलकाता) के मध्य एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन संख्या 01029 बल्हारशाह- ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को और ट्रेन संख्या 01030 ठाकुरनगर- बल्हारशाह स्पेशल ट्रेन 30 मार्च को चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए चलाई जा रही है. ट्रेन संख्या 01029 बल्हारशाह-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन रविवार को बल्हारशाह से 21.30 बज ेरवाना होकर चदं प््र ारु 21.40 बज,े नागपुर 00.40 बजे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन में अगले दिन आगमन 02.43 बजे प्रस्थान 02.45 बजे, दुर्ग स्टेशन में आगमन 05.15 बजे प्रस्थान 05.20 बजे रायपरु स्टेशन में आगमन05.55 बजे प्रस्थान 06.05 बजे होकर महासमुंद, बगबहरा, काम्ब्रगानवी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडाÞ, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम जंक्शन, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, भुवनेश्वर, कटक,
खड़गपुर जंक्शन, कोलकाता एवं ठाकुरनगर स्टेशन में 11.20 बजे पहुंचेगी.