मुख्यमंत्री 27 अप्रैल को खैरागढ़ महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 अप्रैल को राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में खैरागढ़ महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे 6 करोड़ 51 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे तथा चिटफंड कंपनी के निवेशकों को डेढ़ करोड़ रूपए की राशि लौटाएंगे. मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले में स्थापित 9 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे.
उल्लेखनीय है कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा खैरागढ़ महोत्सव का आयोजन 27 से 30 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है. महोत्सव का उद्घाटन 27 अप्रैल 2022 को शाम 7.30 बजे विश्वविद्यालय परिसर क्रमांक 1 खैरागढ़ में किया जाएगा. विशिष्टि अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद संतोष पाण्डेय एवं नवनिर्वाचित विधायक खैरागढ़ यशोदा नीलाम्बर वर्मा उपस्थित रहेंगी.
मुख्यमंत्री 27 अप्रैल को रायपुर और खैरागढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 अप्रैल को रायपुर और राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बघेल दोपहर 12 बजे अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के संबंध में आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री बघेल शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में दावते रोजा इफ्तार में शामिल होने के बाद 6.40 बजे कार द्वारा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे. बघेल रात्रि 8 बजे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ पहुंचकर वहां खैरागढ़ महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. वे इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को लगभग 6.51 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री बघेल खैरागढ़ से रात्रि 9 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे.