सर्जरी कराकर ‘कैंसर मुक्त’ हो गई हूं: छवि मित्तल
मुंबई. ”तीन बहूरानिया” और ”नागिन” जैसे टीवी धारावाहिकों के लिये र्चिचत अभिनेत्री छवि मित्तल ने मंगलवार को बताया कि वह सर्जरी कराने के बाद ”कैंसर मुक्त” हो गई हैं. मित्तल (41) ने 17 अप्रैल को बताया था कि वह शुरुआती चरण के स्तन कैंसर से पीड़ित हैं. अभिनेत्री ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरने के बाद अपनी सेल्फी साझा की है. उन्होंने कहा कि सर्जरी लगभग छह घंटे तक चली.
मित्तल ने लिखा, ”जब एनेस्थिसियोलॉजिस्ट ने मुझे अपनी आंखें बंद करने और कुछ अच्छा सोचने के लिए कहा, तो मैंने देखा कि मेरे सुंदर स्तन पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अगली बात जो मुझे याद है, वह यह है कि मैं कैंसर मुक्त हो गई.” अभिनेत्री ने कहा कि पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि बुरा दौर खत्म हो गया.