देश में पिछले 24 घंटे में 2,483 नए मामले, 15,636 एक्टिव केस

नई दिल्ली: भारत में COVID-19 केसों में 2 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 2,483 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस अवधि के दौरान 1399 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. पिछले 24 घंटे में 1,970 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं और इस समय देश में कोरोना के 15,636 एक्टिव केस हैं.

शंघाई में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड

चीन में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. शंघाई में कोरोना के कारण एक दिन में 51 लोगों की मौत के चीन सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. सरकार ने बीजिंग में एक हफ्ते में तीन बार कोविड टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है. बीजिंग की स्थानीय सरकार ने चाओयांग जिले में 35 लाख से अधिक लोगों के लिए सोमवार को पहले दौर का सामूहिक कोविड टेस्ट का पहला दौर आयोजित किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजिंग की स्थानीय सरकार की ओर से सामूहिक कोविड टेस्ट कराए जाने के बाद शंघाई की तरह लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है. बीजिंग की स्थानीय सरकार ने ये कदम ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से कोरोना की ताजा लहर के दौरान जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आने के बाद उठाया है. सामूहिक टेस्ट के बाद चाओयांग जिले में दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं.

बीजिंग के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 25 अप्रैल को चाओयांग शहर में 25 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में कुल एक्टिव केस अब 70 हो गए हैं. चाओयांग शहर में पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के 49 मामले सामने आए हैं. चाओयांग में ही अधिकतर देशों के दूतावास भी हैं. बीजिंग के इस इलाके में हजारों विदेशी नागरिक रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button