जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने CRPF की बस पर फेंका ग्रेनेड, कोई नुकसान नहीं
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, हालांकि इससे कोई क्षति नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने कुलगाम के ब्रजलू में सीआरपीएफ की बस पर ग्रेनेड फेंका. अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनेड सड़क किनारे फटा, लेकिन उससे कोई क्षति नहीं हुई.