रूस ने पूर्वी यूक्रेन पर हमला किया, पश्चिम जगत ने कीव को नये हथियार दिलाने का किया वादा
टोरेट्स्क/ल्वीव. . रूस ने मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन पर हमला कर दिया, वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कीव को नए हमलों का जवाब देने के लिए जरूरी हथियारों को दिलाने में ‘आकाश पाताल एक कर देने’ का वादा किया. इस बीच, मॉस्को ने इस तरह के पश्चिम के सहयोग पर यूक्रेन को युद्ध का जोखिम और बढ़ने की चेतावनी दी. रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से जारी युद्ध के बीच पश्चिमी देशों से मिले हथियारों से यूक्रेन को रूस के हमलों को कमजोर करने में मदद मिली है लेकिन उसके नेताओं का कहना है कि उसे और तेजी से मदद की जरूरत है.
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आॅस्टिन ने कहा कि मदद पहुंचने वाली है. उन्होंने जर्मनी में अमेरिका के रामस्टीन एयर बेस में करीब 40 देशों के अधिकारियों की बैठक बुलाई. जर्मनी ने घोषणा की कि उसने यूक्रेन को गेपार्ड विमान रोधी हथियार की आपूर्ति का रास्ता साफ कर दिया है. इस युद्ध से यूक्रेन में भारी तबाही हुई है और हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं, वहीं लाखों देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं. इससे दुनिया भर में खाद्य सामग्री और ईंधन की कीमतें बढ़ गयी हैं.
आॅस्टिन ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकारी बैठक से यूक्रेन की आकस्मिक सुरक्षा जरूरतों को लेकर समान और पारदर्शी समझ के साथ बैठक से जाएं. टोरेट्स्क जैसे छोटे शहर में नागरिक जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, साफ-सफाई के लिए बारिश का पानी जमा कर रहे है. और लड़ाई जल्द खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं. इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के शहरों पर रूस के हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गये हैं और कई अन्य घायल हो गये.
डोनेट्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरीलेंको ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूस के बल जानबूझकर आम नागरिकों पर गोलीबारी जारी रखे हुए हैं और महत्वपूर्ण इमारतों को तबाह कर रहे हैं. जर्मनी में बैठक से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी देशों द्वारा हथियारों की आपूर्ति के संदर्भ में नाटो पर यूक्रेन का समर्थन करके आग में घी डालने का आरोप लगाया. रूस के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रसारित लावरोव के भाषण के अनुसार उन्होंने चेतावनी दी है कि तृतीय विश्व युद्ध के लिए नहीं उकसाया जाए और परमाणु युद्ध के खतरे को नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के पीछे के कारणों में नाटो के विस्तार और कीव के उसमें शामिल होने की आशंका को गिनाया है. अमेरिका के सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हीप्पे ने नाटो को लेकर लावरोव के आरोपों को खारिज कर दिया है और पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि रूस के मंत्री द्वारा परमाणु संघर्ष की बात करना सकारात्मक नहीं है.
रूसी सेना ने यूक्रेन के क्रेमिन्ना शहर पर कब्जा कर लिया है : ब्रिटेन
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के क्रेमिन्ना शहर पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के लुहान्स्क क्षेत्र के शहर में कई दिनों से लड़ाई चल रही थी और युद्ध के कारण वहां से नागरिकों को निकालना असंभव हो गया था. ब्रिटेन की सेना ने मंगलवार तड़के एक ट्वीट में कहा, ‘‘ क्रेमिन्ना शहर पर कथित तौर पर कब्जा कर लिया गया है और ईज्Þयूम के दक्षिण में भारी लड़ाई की सूचना मिली है. रूसी सेना उत्तर और पूर्व से स्लोवियनस्क और क्रामातोरस्क शहरों की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है.’’
यूक्रेन की सरकार ने तत्काल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. रूस ने कुछ दिन पहले ही शहर पर कब्जा करने का दावा किया था.
क्रेमिन्ना, यूक्रेन की राजधानी कीव से 575 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. ब्रिटेन, युद्ध की शुरुआत से ही रोजना सार्वजनिक रूप से खुफिया रिपोर्ट जारी कर रहा है. ब्रिटेन की सेना ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि क्रेमिन्ना पर कब्जे की सूचना उसे कहां से मिली.