जशपुर में धर्मांतरण को लेकर पादरी सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
जशपुर. छत्तीसगढ़ में आदिवासी बहुल जशपुर जिले के एक गांव में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने की कोशिश करने को लेकर एक पादरी और अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि एक शिकायत मिलने के बाद बगिया ग्राम पंचायत के तहत भालूटोला से पादरी क्रिस्टोफर तिर्की और ज्योति प्रकाश टोप्पो को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, तिर्की और टोप्पो ने गांव में आज सुबह टोप्पो के घर पर एक ‘चंगई सभा’ आयोजित की, जिसमें उन्होंने स्थानीय आदिवासियों का कथित तौर पर ईसाई धर्म में धर्मांतरण करने की कोशिश की थी.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.