नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत को पद्मश्री मिला
नयी दिल्ली. ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को सोमवार को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया .
24 वर्ष के भालाफेंक खिलाड़ी चोपड़ा को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद ने यह सम्मान प्रदान किया .
पैरालम्पिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडंिमटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को भी चोपड़ा के साथ यह सम्मान दिया गया . चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत को पहला ओलंपिक स्वर्ण दिलाया था . वह अभिनव ंिबद्रा के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. भगत पैरा बैडंिमटन में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय हैं . उन्होंने पुरूष एकल एसएल 3 वर्ग में पीला तमगा जीता.