वृद्धा के गले से सोने की चेन खींचकर भागा युवक
रायपुर. राजधानी के देवेंद्रनगर क्षेत्र में एक वृद्धा की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है.वृद्धा गमले में पानी डाल रही थी.इसी दौरान अज्ञात युवक उनके गले से 90 हजार रुपए की सोने की चेन खींचकर भाग गया. पुलिस के मुताबिक सेक्टर-4
देवेंद्रनगर निवासी हरिकेश पालीवाल (67)प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं. वे अपनी पत्नी संतोष पालीवाल के साथ मार्निंग वॉकजाने के लिए सोमवार की सुबह 5.30 बजे उठ गए थे. करीब 5.40 बजे पीड़ित की पत्नी गेट से लगे गमलों में पानी डाल रही थी.