रायपुर में 3 सहित प्रदेश में 6 नए संक्रमित
रायपुर. राजधानी रायपुर में 3 सहित प्रदेश में गुरुवार को 6 नए संक्रमित मिले हैं. दुर्ग से 2 एवं बेमेतरा से 1 संक्रमित की पुष्टि
हुईहै.शेष 25 जिलों में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं. सिर्फ 4 मरीज रिकवरहुए हैं.इसके कारण एक्टिव केस 30 हो गए हैं. सर्वाधिक सक्रिय मरीज रायपुर में 9 हैं.दुर्ग में 4,बिलासपुर मे 3, राजनांदगांव, बलौदाबाजार व बलरामपुर मे ं 2-2, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर मे ं 1-1 एक्टिव केसहैं.