रायपुर: तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौके पर मौत
रायपुर. राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, नवा रायपुर के DDU चौक पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने के बाद चालक बस फरार हो गया. मृत महिला की पहचान बालोद निवासी रूखमणी साहू के रूप में हुई है.
पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है. जहां अपने पिता के साथ अपने भाई के घर सेक्टर 27 जा रही थी. इसी वक्त सड़क पर मौत बन कर तेज रफ्तार बस आ गई. जिससे परिवार में मातम का माहौल है.