शासन, संगठन में प्रयोगों के लिए गुजरात है भाजपा की प्रयोगशाला : नड्डा

गांधीनगर.  भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के लिए गुजरात शासन और संगठन से जुड़े मामलों की ‘‘प्रयोगशाला’’ है. राज्य के एक दिन के दौरे पर आए नड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा अब देश की एकमात्र सच्ची राष्ट्रीय पार्टी है क्योंकि कांग्रेस “भाई-बहन” की पार्टी बन गई है और क्षेत्रीय दल पारिवारिक जागीर बन गए हैं.

नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “गुजरात (भाजपा के लिए) शासन और पार्टी संगठन के लिए एक प्रयोगशाला है. हम इस मॉडल को पूरे देश में लागू करेंगे. पार्टी प्रमुख के रूप में, इस मॉडल को आगे ले जाना मेरी भी जिम्मेदारी है.” उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तब गुजरात में पार्टी को विकसित करने और इसे “बदलाव का माध्यम” बनाने के लिए सफल “प्रयोग” किए गए जब वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी और फिर राज्य के मुख्यमंत्री थे.

नड्डा ने कहा, “मोदी जी ने गुजरात में एक विकास मॉडल बनाया. राष्ट्रीय स्तर पर, हम अब मोदी द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में किए गए उस प्रयोग का प्रतिंिबब देख रहे हैं.” उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य में पार्टी द्वारा अचानक किए गए बदलाव में जब रूपाणी की मंत्रिपरिषद ने इस्तीफा दे दिया और भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में एक नयी सरकार बनी, तो यह भी पार्टी की रणनीति के तहत किया गया एक “प्रयोग” था. गौरतलब है कि इस साल दिसंबर में भाजपा शासित राज्य में विधानसभा चुनाव होना है.

सितंबर 2021 में रूपाणी मंत्रिपरिषद के बाहर होने का कारण पूछे जाने पर नड्डा ने कहा,”देखो, यह एक प्रयोगशाला है. नहीं तो कौन सी पार्टी ऐसा करने की हिम्मत करती (पूरी कैबिनेट को बदल देती). यह हमारी रणनीति का हिस्सा था और इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जा सकती. आइए तय करें कि किस उद्देश्य के लिए किस प्रयोग की आवश्यकता है.” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने भारत में राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की विकास पर आधारित राजनीति ने जाति, समुदाय और क्षेत्र के साथ-साथ वंशवादी राजनीति पर आधारित राजनीति को कड़ी टक्कर दी है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हाल में आई उस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि “मजबूत विपक्ष” की आवश्यकता है, नड्डा ने कहा कि यह विपक्षी दलों की जिम्मेदारी है कि वे मजबूत बनें. इससे पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कोई भी पार्टी जो भाजपा से मुकाबला करना चाहती है उसे योग्य प्रतिद्वंद्वी बनने के लिए कम से कम 50-60 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी.

गांधीनगर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सांसदों और विधायकों सहित पार्टी नेताओं को संबोधित करने के बाद नड्डा ने अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय कन्वेंशन सेंटर में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भाजपा अब एकमात्र सच्ची राष्ट्रीय पार्टी है.

उन्होंने कहा, “भाजपा को छोड़कर, देश में एक भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं है क्योंकि सभी क्षेत्रीय दल अब परिवार-नियंत्रित दल बन गए हैं. उदाहरण के लिए, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, अकाली दल, लोक दल, समाजवादी पार्टी, राजद, बीजद, वाईएसआर कांग्रेस, टीआरएस, द्रमुक, राकांपा और शिवसेना.’’ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के परोक्ष संदर्भ में उन्होंने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आज न तो भारतीय है, न राष्ट्रीय है और न ही कोई पार्टी है. यह भाई-बहन की पार्टी बन गई है.” उन्होंने कहा, “वह पार्टी वर्तमान में दो राज्यों में शासन कर रही है, और आपके आशीर्वाद से भविष्य में इन राज्यों में भी कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button