लगेगा बिजली दर का मामूली करंट, अप्रैल के पहले सप्ताह में टैरिफ की घोषणा संभव
रायपुर. प्रदेश में विद्युत के के नए टैरिफ की घोषणा अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है पिछली बार की तरह इस बार भी सभी
श्रेणियों के उपभोक्ताओं को बिजली दर का मामूली करंट लग सकता है. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग बिजली की नई दर के निर्धारण की तैयारियों में जूता हुआ है पावर कंपनियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर आयोग न सुनवाई कर आपत्तिया और सुझाव मांगे थे, जिसके आधार पर आयोग ने कंपनियों से पुन: कुछ जानकारिया मांगी थी.