स्मिथ-रॉक ऑस्कर विवाद: एएमपीएएस ने कहा-थप्पड़ मामले में की जाएगी ‘उचित कार्रवाई’
लॉस एंजिलिस. अकेडमी आॅफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने कहा है कि वह 2022 के ऑस्कर समारोह के दौरान हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के व्यवहार से ‘खफा और बेहद क्षुब्ध’ है. रविवार को पुरस्कारों के 94वें संस्करण दौरान मंच पर स्मिथ ने अभिनेता-हास्य कलाकार क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था.
एएमपीएएस के अध्यक्ष डेविड रुबिन और सीईओ डॉन हडसन ने अकादमी के सदस्यों को एक पत्र भेजा, जिसमें वादा किया गया है कि संगठन आधिकारिक प्रक्रिया के बाद घटना के बारे में ”उचित कार्रवाई” करेगा जिसमें ”कुछ सप्ताह” लगेंगे. पत्र में कहा गया है, ”हम श्री स्मिथ के व्यवहार की निंदा करते हैं. अकादमी का शासक मंडल श्री स्मिथ पर उचित कार्रवाई करने को लेकर दृढ़ संकल्प है.”