भीषण गर्मी से लोग हलाकान, रायपुर में 43.4 डिग्री
रायपुर. छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी से लोग हलाकान है. मुंगेली में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं राजधानी रायपुर मे ंअधिकतम तापमान मे ं मामूली गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश मे ं शुक्रवार को भी भारी गर्मी रही. सूर्य की तपिश बढ़ती जा रही है. बस्तर संभाग को छोड़कर बाकी हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 43.4, बिलासपुर मे ं 44.2, पेण्ड्रारोड मे ं 42.6, अंबिकापुर में 42.3, जगदलपुर में 39.5, दुर्ग और राजनांदगांव मे ं 42.6 डिग्रीसेल्सियसथा. रायपुर मेगुरुवार की तरह सूर्य की तपिश अधिक रही.