लाखों की ठगी करने वाले 3 डायरेक्टर गिरफ्तार
रायपुर. राजधानी के आजाद चौक क्षेत्र में अजीत टॉवर में गुरुकृपा इंफ्राटेक्चर नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोलकर लोगों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले तीन डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.प्रकरण वर्ष 2017 का है. वर्तमान मे ं तीनों आरोपीपत्थलगांव मेंदर्ज ठगी के प्रकरण में जशपुर जेल मे ं बंद थे, जहां से आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट मे ं रायपुर लाया गयाहै.