देश में एक बार फिर कोरोना मामले में वृद्धि होता जा रहा है आज 3,688 नए केस मिले, 50 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3,688 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले: 4,30,75,864 सक्रिय मामले: 18,684 कुल रिकवरी: 4,25,33,377 कुल मौतें: 5,23,803 कुल वैक्सीनेशन: 1,88,89,90,935 COVID19 | 3,688

शंघाई में लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं

चीन के शंघाई में कोरोना के केसों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते वहां हाहाकार मचा हुआ है, सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का हथकंडा अपनाते हुए तालाबंदी कर दी है. अब आलम ये है कि कारोबार के बड़े केंद्र वाले इस शहर से लोग भागने के लिए मजबूर हो गए हैं.

स्थानीय पैकर्स और मूवर्स के साथ ही कुछ कानूनी फर्मों का कहना है कि चीन के सबसे महत्वपूर्ण शहर शंघाई से लोग तेजी से भाग रहे हैं. जबकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सलाह ली है कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है, प्रतिबंध के बीच वह शहर छोड़ने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button