गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराया
मुंबई. गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराया.गुजरात के लिए डेविड मिलर (नाबाद 39) और राहुल तेवतिया (नाबाद 43) ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी की . टीम ने जीत के लिए जरूरी 171 रन के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
पूर्व कप्तान विराट कोहली (58) के 14 पारियों के बाद लगाये गये अर्धशतक और दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार (52) के साथ 99 रन की साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.कोहली ने 53 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि पाटिदार ने 32 गेंद की आक्रामक पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये. ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन और महिपाल लोमरोर ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये. गुजरात के लिए सत्र का पहला मैच खेल रहे प्रदीप सांगवान ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये.
कोहली ने शुरुआती ओवर में मोहम्मद शमी (39 रन पर एक विकेट) का स्वागत दो चौके से किया लेकिन सांगवान ने कप्तान फाफ डुप्लेसी को खाता खोले बगैर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. कोहली ने पांचवें ओवर में अल्जारी जोसेफ (42 रन पर एक विकेट) के खिलाफ दो शानदार चौके लगाकर लय में लौटने के संकेत दिये. रजत पाटीदार ने भी इस ओवर में चौका जड़ने के बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में सांगवान की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.