सबका विकास संभव करने के लिए मैं तेजी से कार्य कर रहा हूं: स्टालिन
थेनी (तमिलनाडु). तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को दावा किया कि वह राज्य में विकास के द्रविड़ मॉडल को सभी के लिए संभव बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह विकास की गति बरकरार रखने के लिए सुझावों का स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके पास सरकार की आलोचना सुनने का समय नहीं है क्योंकि वह अपना सारा समय लोगों की बेहतरी के लिए लगाने को प्रतिबद्ध हैं.
स्टालिन ने 114 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन करने और 74 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘‘मैं तमिल कवि पवेंदर भारतीदासन की कविता (समय से पहले रहो प्यारे) को आदर्श मानकर काम कर रहा हूं और आज तथा एक मई को भी मुझे कार्यक्रमों में शामिल होना है. उसके बाद विधानसभा सत्र में शामिल होना है.’’