बैंक में गिरवी मकान को 17.50 लाख में बेचा
रायपुर. राजधानी के राजेंद्रनगर क्षेत्र में बैंक में गिरवी मकान को 17.50 लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया है. बिल्डर व भू-स्वामी द्वारा सांठगांठ कर 1 हजार वर्ग फीट के पक्के मकान को 12 साल पहले 2011 में बेच दिया गया. पीड़ित ने होम लोन लेकर भू-स्वामी को रुपए दिए और मकान की रजिस्ट्री के बाद पीड़ित ने मकान पर कब्जा कर लिया. जब पीड़ित ने छह साल बाद पुन: मकान के ऊपरी मंजिल में निर्माण कार्य के लिए बैंक में लोन के लिए आवेदन किया तो उसे बैंक में गिरवी मकान के बारे में पता चला. पुलिस ने महात्मा गांधी अमलीडीह निवासी मनोज अवस्थी (53) की रिपोर्ट पर गोल्डन टावर अमलीडीह निवासी बिल्डर झरना पाल एवं एलआईजी 06 अमलीडीह निवासी भू-स्वामी द्रोपती बाई चंद्राकर के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.