राजधानी में 24 घंटे पेयजल को मंजूरी
रायपुर. महीनों से लंबित रायपुर स्मार्टसिटी लिमिटेड(आरएससीएल) के 130 करोड़ रुपए की 24 घंटे पेयजल सप्लाई योजना पर 30 मार्च को नगरीय प्रशासन सचिव की अध्यक्षता वाले बोर्ड आॅफडायरेक्टर की कमेटी ने मंजूरी दे दी. अब इस पर कार्यादेश आदि जारी करने 31 मार्च को न्यायालय में
स्मार्टसिटी मामले में दायर एक जनहित याचिका से संबंधित सुनवाई के बाद ही निर्णय लिया जाएग