जीजा-साले की हुई मौत, 8 घंटे तक रहा चक्काजाम
मुलमुला सड़क में पलटे कैप्सूल से रात के अंधेरे में बाइक टकरा गई. जिससे बाइक में सवार जीजा-साले की मौत हो गई. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग 12-1 बजे घटी इस घटना से रविवार सुबह गांव के लोगों व परिजनों में आक्रोश पनप गया और इन लोगों ने बनाहिल चौक में 8 घंटे तक चक्काजाम कर दिया. घटना के दो दिनों पहले यह कैप्सूल यहां पलटा था जिसे उठाया नहीं गया था. इसी बात को लेकर ग्रामीण व परिजन आक्रोशित थे. चक्का जाम कर इन लोगों ने मृतकों के परिजनों के लिए नौकरी व मुआवजे की मांग की.
मिली जानकारी के अनुसार नरियरा निवासी जोमेश निर्मलकर अपने जीजा ओखर निवासी जितेंद्र रजक के साथ अकलतरा से रात 1 बजे के करीब सगाई कार्यक्रम से वापस नरियरा लौट रहे थे. वे नरियरा के भगत कुआं के पास पहुंचे थे जहां सड़क पर कैप्सूल वाहन पलटी थी जिस पर टकराकर दोनों की मौके पर मौत हो गईं. घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची जिसके द्वारा शवो को
उठाकर पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया.