होली पर शराब प्रेमियों को बड़ा झटका: छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 मार्च को किया शुष्क दिवस घोषित, सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

होली के मौके पर शराब के शौकीनों को झटका लगा है। प्रदेश सरकार ने 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
राज्य के आबकारी विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दिए हैं कि विदेशी मदिरा दुकान (FL-1) और अहाता (FL-1A) पूरी तरह से बंद रखे जाएं। इस दौरान शराब की बिक्री और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सख्ती से लागू होगा आदेश
जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों को सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
होली पर हर साल रहता है शुष्क दिवस
सरकार प्रमुख त्योहारों पर शराबबंदी लागू करती है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इस साल भी होली पर कड़ाई से नियमों का पालन कराया जाएगा।
Post navigation