‘आदिपुरुष’ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
मुंबई. ‘आदिपुरुष’ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रभाष अभिनीत ‘आदिपुरुष’ रामायण की कथा पर आधारित है. फिल्म कई भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होगी. फिल्म निर्माता ‘टी सीरीज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एडवांस बुकिंग का विवरण साझा किया. फिल्म का निर्देशन और लेखन ओम राउत ने किया है. इस फिल्म में प्रभाष भगवान राम, कृति सेनन माता जानकी, सैफ अली खान लंका नरेश रावण, देवदत्त नागे हनुमान और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं.